आइए हम रेप करते है सुन के अजीब लगा होगा लेकिन क्या कर सकते है ऐसे ही होरा है लोगो को लगता है किसी को मारना, रेप करना भूत आसान चीज है
और कहिए तो ट्रेंड होगया है इसका रेप कीजिए चर्चे में आयिए कुछ एक्टर और नेता पोस्ट डालेंगे कुछ लोग मोमबत्ती लेके रोड पे आयेंगे इस गली से निकल के उस गली चले जाएंगे और मुझ और आप जैसे सोशल मीडिया पर क्रांति लायेंगे लेकिन होगा क्या कुछ नहीं ।
सरकार को किसी ने बढ़िया कम्पनी का रूई देदिया है और चस्मा भी हाइ क्वालिटी का
जिस से ना तो इन्हे दिखाई देता है और ना सुनाई और नेताओं के दिमाग की बात तो उतनी है जितनी जानवर पे होती है जानवर को जैसे भूक दिखती है तो कैसे भी खाना चाहिए सेम नेताओं का है वोट मिलेगा तो ये कुछ भी करेंगे और कुछ नहीं भी करेंगे।।।
No comments:
Post a Comment